टैक्स की दरें कम, लेकिन 70 डिडक्शन और एग्जम्प्शन छीने; 80सी के तहत 1.50 लाख का डिडक्शन भी नहीं मिलेगा
नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 में इंडिविजुअल टैक्सपेयर के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया। इसमें 5 लाख रुपए से ज्यादा आय पर टैक्स की दरें तो कम रखी गईं, लेकिन डिडक्शन छीन लिए गए। अलग-अलग तरह के 70 एग्जेम्पशन (छूट) और डिडक्शन (कटौती) खत्म कर दिए गए। बजट भाषण के मुताबिक, नए टैक…