इमामी ग्रुप अपना सीमेंट कारोबार 5500 करोड़ रुपए में नुवोको विस्टास को बेचेगा

कोलकाता. इमामी ग्रुप अपना सीमेंट कारोबार 5,500 करोड़ रुपए में नुवोको विस्टास कॉर्पोरेशन लिमिटेड (निरमा सीमेंट) को बेचेगा। इमामी ग्रुप ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ग्रुप के प्रमोटर कर्ज घटाने के लिए कंपनी बेच रहे हैं। इमामी सीमेंट को खरीदने की दौड़ में नुवोको विस्टास के अलावा आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक और स्टार सीमेंट भी शामिल थीं।


इमामी सीमेंट की सालाना उत्पादन क्षमता 83 लाख टन
इमामी सीमेंट का एक इंटीग्रेटेड प्लांट और तीन ग्राइन्डिंग यूनिट हैं। कंपनी के ऑपरेशंस पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार में हैं। सालाना उत्पादन क्षमता 83 लाख टन है।


डील 3-4 महीने में पूरी होने की उम्मीद


इमामी और नुवोको की डील को कॉम्पिटीशन कमीशन ऑफ इंडिया समेत अन्य रेग्युलेटरी मंजूरियों की जरूरत होगी। डील की प्रक्रिया अगले 3-4 महीने में पूरी होने की उम्मीद है।