टैक्स की दरें कम, लेकिन 70 डिडक्शन और एग्जम्प्शन छीने; 80सी के तहत 1.50 लाख का डिडक्शन भी नहीं मिलेगा

नई दिल्ली. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2020-21 में इंडिविजुअल टैक्सपेयर के लिए नई व्यवस्था का ऐलान किया। इसमें 5 लाख रुपए से ज्यादा आय पर टैक्स की दरें तो कम रखी गईं, लेकिन डिडक्शन छीन लिए गए। अलग-अलग तरह के 70 एग्जेम्पशन (छूट) और डिडक्शन (कटौती) खत्म कर दिए गए। बजट भाषण के मुताबिक, नए टैक्स विकल्प में जिन 30 डिडक्शन और एग्जम्प्शन को छोड़ा गया है, उन पर भी सरकार रिव्यू करेगी।


सरकार ने टैक्सपेयर्स के लिए नई व्यवस्था को वैकल्पिक रखा है। करदाता चाहें तो पुरानी टैक्स दरों का विकल्प जारी रख सकते हैं। लेकिन, ऐसे लोग जिनकी सैलरी के अलावा बिजनेस से भी आय है और नया विकल्प चुनते हैं तो फिर बदल नहीं पाएंगे। सीए आशीष गोयल के मुताबिक, इसका फायदा उन लोगों को होगा जो टैक्स सेविंग के लिए निवेश नहीं करते हैं। लेकिन, आप टैक्स सेविंग के लिए निवेश करते हैं, तो पुराना विकल्प ही फायदेमंद है।


नया टैक्स विकल्प : किन डिडक्शन और एग्जम्प्शन का फायदा नहीं मिलेगा









































































































































































































































































1



सेक्शन 10(13A)



हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए)



2



सेक्शन 10(14)



एनी अलाउंस फॉर ऑफिशियल परपज



3



सेक्शन 10(17)



विधायकों और सांसदों को मिलने वाला अलाउंस



4



सेक्शन 10(32)



अलाउंस फॉर माइनर इनकम



5



सेक्शन 10AA



एस.ई.जेड यूनिट के लिए एग्जेम्पशन



6



सेक्शन 16



50 हजार रुपए का स्टैंडर्ड डिडक्शन



7



सेक्शन 16



प्रोफेशनल टैक्स डिडक्शन



8



सेक्शन 16



एंटरटेनमेंट अलाउंस



9



सेक्शन 24(b)



हाउसिंग लोन इंटरेस्ट फॉर सेल्फ ऑक्यूपाइड हाउसेज



10



सेक्शन 32(1)(iia)



एडीशनल डेप्रीसिएशन



11



सेक्शन 32AD



इनवेस्टमेंट इन न्यू प्लांट एंड मशीनरी इन नोटिफाइड बैकवार्ड एरियाज



12



सेक्शन 33AB



चाय, कॉफी, रबर डेवलपमेंट से संबंधित डिडक्शन



13



सेक्शन 33ABA



डिडक्शन ऑन अकाउंट ऑफ साइट रेस्टोरेशन फंड



14



सेक्शन 35(1)(ii)



साइंटिफिक रिसर्च एक्सपेंडिचर पेड टू साइंटिफिक रिसर्च एसोसिएशन



15



सेक्शन 35(1)(iia)



साइंटिफिक रिसर्च एक्सपेंडिचर पेड टू प्रीस्क्राइब्ड कंपनी



16



सेक्शन 35(1)(iii)



साइंटिफिक रिसर्च एक्सपेंडिचर पेड टू सोशल साइंस/ स्टेटिस्टिकल रिसर्च एसोसिएशन



17



सेक्शन 35(2AA)



साइंटिफिक रिसर्च एक्सपेंडिचर पेड टू आईआईटी/ नेशनल लैबोरेट्री



18



सेक्शन 35(AD)



डिडक्शन इन रिस्पेक्ट ऑफ एक्सपेंडिचर ऑन स्पेसिफाइड बिजनेस



19



सेक्शन 35CCC



एक्सपेंडिचर ऑन एग्रीकल्चर एक्टेंशन प्रोजेक्ट



20



सेक्शन 57(iia)



डिडक्शन ऑफ 33% ऑन फैमिली पेंशन



21



सेक्शन 80C



पीपीएफ, एलआईसी, म्यूचुअल फंड्स, टैक्स सेविंग्स एफ डी आदि



22



सेक्शन 80CCA



डिपोजिट अंडर नेशनल सेविंग स्कीम



23



सेक्शन 80CCB



इनवेस्टमेंट मेड अंडर इक्विटी लिंक्ड स्कीम



24



सेक्शन 80CCC



कॉन्ट्रीब्यूशन टू सर्टेन पेंशन फंड्स



25



80CCD(1)



अटल पेंशन योजना और नेशनल पेंशन स्कीम कंट्रीब्यूशन



26



80CCD(1B)



एम्प्लॉय कंट्रीब्यूशन टू एनपीएस (50 हजार रुपए तक)



27



80CCF



डिडक्शन ऑफ सब्सक्रिप्शन टू लॉन्ग टर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड



28



80CCG



इन्वेस्टमेंट इन इक्विटी सेविंग स्कीम



29



80D



मेडिकल इंश्योरेंस एंड मेडिकल एक्सपेंसेस



30



80DD



मेडिकल एक्सपेंसेस ऑफ स्पेशली एबल्ड डिपेंडेंट्स



31



80DDB



मेडिकल एक्सपेंसेस ऑफ सर्टेन स्पेसिफाइड इलनेस



32



80E



डिडक्शन ऑन एजुकेशन लोन इंटरेस्ट



33



80EE



इंटरेस्ट पेड ऑन हाउसिंग लोन (50 हजार रुपए तक)



34



80EEA



इंटरेस्ट पेड ऑन हाउसिंग लोन (1.50 लाख रुपए तक)



35



80EEB



1.50 लाख रुपए तक के इलेक्ट्रिक व्हीकल लोन पर लिए ब्याज में छूट



36



सेक्शन 80G



डोनेशन्स मेड टू चैरिटेबल इंस्टीट्यूशन्स



37



सेक्शन 80GG



इनकम टैक्स डिडक्शन फॉर हाउस रेंट पेड



38



सेक्शन 80GGA



डोनेशन टू साइंटिफिक रिसर्च एंड रूरल डेवलपमेंट



39



सेक्शन 80GGC



इंडिविजुअल्स ऑन कॉन्ट्रीब्यूशन टू पॉलिटिकल पार्टीज



40



सेक्शन 80IA



प्रॉफिट्स एंड गेन्स फ्रॉम इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग्स एंगेज्ड इन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट आदि



41



सेक्शन 80IAB



प्रॉफिट्स एंड गेन्स टू एस.ई.जेड डेवलपर्स



42



सेक्शन 80IB



प्रॉफिट्स एंड गेन्स फ्रॉम सर्टेन इंडस्ट्रियल अंडरटेकिंग्स अदर देन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट अंडरटेकिंग्स



43



सेक्शन 80IBA



प्रॉफिट्स फ्रॉम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स



44



सेक्शन 80IC



सर्टेन अंडरटेकिंग्स इन स्पेशल कैटेगरी स्टेट्स



45



सेक्शन 80ID



प्रॉफिट्स एंड गेन्स ऑफ होटल्स/कन्वेंशन सेंटर्स इन स्पेसिफाइड एरिया



46



सेक्शन 80IE



सर्टेन अंडरटेकिंग्स इन नॉर्थ ईस्टर्न स्टेट्स



47



सेक्शन 80RRB



रॉयल्टी ऑन पेटेंट्स



48



सेक्शन 80QQB



लेखकों की रॉयल्टी इनकम



49



सेक्शन 80TTA



सेविंग अकाउंट से प्राप्त ब्याज



50



सेक्शन 80TTB



डिपोजिट(सेविंग/एफडी) से प्राप्त ब्याज



51



सेक्शन 80U



डिसेबल्ड इंडिविजुअल्स



52



सेटऑफ ऑफ लॉसेज ऑन अकाउंट ऑफ एबव एग्जेम्पशन/डिडक्शन्स